यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: लखनऊ में बनाए गए 81 केंद्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 14, 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024: लखनऊ में बनाए गए 81 केंद्र


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडियापुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा से कराई जा रही है। इसका आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा। लखनऊ में परीक्षा के लिए कुल 81 सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा 20 या 21 अगस्त तक मॉकड्रिल किया जाएगा। उम्मीदवारों को बस सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है। यूपीपीआरपीबी की ओर से जल्द ही सिटी स्लिप जारी किया जाएगा। एग्जाम 67 जिलों को 1174 केंद्रों पर आयोजित होगा। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त को होगी। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। एप्लिकेंट एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसे जानने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल को दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पुलिस पेपर लीक को रोकने के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है। परीक्षा पेपर लीक से जुड़ी सूचना व्हॉट्सऐप नंबर 9454457951 और ईमेल आईडी satarkta.policeboard@gmail.com पर भेज सकते हैं.

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम
परीक्षा कुल पांच दिन आयोजित होगी। इसके लिए एक दिन में दो शिफ्ट लगाई गई हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न होगी।

एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी क्वालीफाई करना होगा। इसके बाद ही कटऑफ बनाई जाएगी। सभी टेस्ट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों की रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। जिसमें जनरल कैटेगिरी में 24102, ओबीसी 16264, इडब्लूएस 6024, एससी 12650 और एसटी की 1204 सीट्स फिल की जाएंगी।

ऐसे करें डाउनलोड
-सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाएं
-वेबसाइट के होम पेज पर सिटी स्लिप के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे की रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ फिल करके सबमिट करें
-एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी

Post Top Ad