भारत को 1 हजार मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 19, 2024

भारत को 1 हजार मेगावाट बिजली निर्यात करेगा नेपाल

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राना देउबा भारत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी, जिनमें नेपाल की ओर से भारत को करीब 1 हजार मेगावाट बिजली निर्यात किया जाना शामिल है।

जयशंकर ने देउबा के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राना देउबा का उनके पहले आधिकारिक विदेश दौरे पर स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई। ऊर्जा, व्यापार, संपर्क और बुनियादी ढांचे के विकास सहित बहुआयामी सहयोग पर चर्चा की। यह जानकर खुशी हुई कि नेपाल भारत को लगभग 1000 मेगावाट बिजली निर्यात करेगा, जो एक नया मील का पत्थर है। हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति और लोगों से लोगों का अनूठा तथा सांस्कृतिक जुड़ाव हमारे संबंधों को आगे बढ़ाता है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा नेपाली विदेश मंत्री की यह यात्रा भारत-नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है। नेपाल भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति में एक प्राथमिकता वाला साझेदार है। यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी तथा हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

हाल ही में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने काठमांडू का दौरा किया था। अब इसके एक हफ्ते बाद ही 18 अगस्त को नेपाल की विदेश मंत्री भारत पहुंची हैं, जो दोनों देशों के बीच करीबी और लगातार अच्छे हो रहे संबंधों को दर्शाता है।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Post Top Ad