यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पकड़े गए 185 नकलची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 26, 2024

यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन पकड़े गए 185 नकलची


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा कराई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन रविवार को संपन्न हो गया. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 तक चली, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक चली. बताया जा रहा है कि दोनों शिफ्टों को मिलाकर करीब 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. वहीं 185 अभ्यर्थी ऐसे थे, 

जो संदिग्ध या फिर गलत पाए गए. बताया जा रहा है कि यूपी पुल‍िस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज किए गए. वहीं, दो सिपाह‍ि‍यों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में कानपुर से तीन और जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी की.गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल हैं. परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था. आरोपियों में 45 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही भगवान और चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद भी शामिल हैं.

Post Top Ad