कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 15 पुलिस कर्मी निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 11, 2024

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 15 पुलिस कर्मी निलंबित


कानपुर : (
मानवी मीडियाकमिश्नरेट पुलिस ने खाकी वर्दी को दागदार करने वाले एक निरीक्षक, तीन सब इंस्पेक्टर सहित 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। जिसमें यातायात का एक एसआई और तीन कांस्टेबल शामिल है। जिनके ऊपर आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने भैस वाली गाड़ी से वसूली की थी। इसके साथ ही एक अतिरिक्त निरीक्षक को भी निलंबित किया गया है। जिसने बिना ठोस कार्रवाई किए अपहरण के मामले में एफआर लगा दी थी। 

इसके घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा में चार सब इंस्पेक्टर सहित आठ पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था। इस प्रकार पिछले चार दिनों में कुल 15 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। जिसमें 7 सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर शामिल है अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि निलंबित होने वालों में वेस्ट जोन के तीन और यातायात पुलिस के चार पुलिसकर्मी शामिल है। 

यातायात पुलिस कर्मियों ने रामादेवी चौराहा के निकट भैंस गाड़ी से वसूली की। जांच के बाद एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार वेस्ट जोन में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक निरीक्षक और दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। 

थाना बिठूर में गलत मुकदमा लिखकर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। जांच में मामले का खुलासा हुआ। एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार बिल्हौर थाना में एक व्यक्ति को गलत तरीके से दो दिनों तक थाने में बैठा कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। 

जिसके कारण उसे सस्पेंड कर दिया गया है। एक अन्य कार्रवाई में शिवराजपुर थाना के अतिरिक्त निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है। जिस पर आरोप है कि उसने अपहर्ता को बरामद किए बिना ही मुकदमे में एफआर लगा दी। जिसके कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। उपरोक्त सभी मामलों में प्रारंभिक जांच शुरू हो गई है। अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

Post Top Ad