आजमगढ़ : (मानवी मीडिया) डीआइजी वैभव कृष्ण ने गुरुवार को लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा सहित परिक्षेत्र के 15 अपराधी शामिल हैं। इसमें आजमगढ़, मऊ व बलिया के पांच-पांच अपराधी शामिल हैं। डीआइजी ने संबंधित थानों को जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।
गैंगस्टर मामले में मुख्तार की पत्नी पर इनाम
डीआइजी ने गाजीपुर जिले के मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा को मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना में गैंगस्टर के मामले में फरार चलने के कारण इनाम घोषित किया है। मुहम्मदाबाद थाना से गैंगस्टर के आरोपित आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के सठियांव निवासी आफताब, कोपागंज थाना से कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला निवासी रतन सोनकर, कोतवाली से बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के थाना जयनगर के वार्ड नंबर 12 बैरापसरा निवासी चौकीदार राम जीवन पासवान व कोपागंज थाना से घोसी थाना के सिकरौर निवासी राहुल गौंड़ पर इनाम घोषित किया है।
लूट और दुष्कर्म के आरोपियों पर भी इनाम घोषित
वहीं, बलिया जिले के नरहीं थाना से भरौली निवासी लक्ष्मण गुप्ता व प्रताप यादव, सहतवार थाने से डुमरिया निवासी सोनू पासवान, नगरा से गजियापुर निवासी मुन्नी लाल राजभर व नरहीं थाने से तेतारपुर निवासी इस्तियाक अहमद पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इसमें गैंगस्टर एक्ट के आठ, हत्या के पांच, लूट के दो व दुष्कर्म के एक मुकदमे से संबंधित अपराधी शामिल हैं। आजमगढ़ परिक्षेत्र के जनपदों आजमगढ़, मऊ, बलिया में गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों में संलिप्त विभिन्न अवधि से फरार चल रहे 15 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण द्वारा प्रत्येक अपराधी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया।