उत्तर प्रदेश में सीरियल किलर का आतंक! 13 महीने में 9 महिलाओं की हुई हत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 8, 2024

उत्तर प्रदेश में सीरियल किलर का आतंक! 13 महीने में 9 महिलाओं की हुई हत्या


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) बरेली में पिछले 13 महीनों के भीतर 9 महिलाओं की हत्या के मामले से प्रदेश में डर का माहौल है, कई लोगों का कहना है कि ये किसी सीरियल किलर का काम हो सकता है. इस दावे के पीछे एक बड़ी वजह ये बताई जा रही है कि सभी हत्याओं में साड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक ही हत्यारे या गिरोह का काम हो सकता है. इसके अलावा जिन महिलाओं की हत्या की गई है, उनकी उम्र भी लगभग एक समान थी और मर्डर का तरीका भी एक जैसा ही पाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी महिलाओं की गला घोंटकर हत्या की गई, जिनमें से अधिकांश की उन्हीं की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गई है. पिछले साल पुलिस ने 40 से 65 साल की उम्र के बीच 8 महिलाओं के शव बरामद किए थे.

पिछले वर्ष हुई थी 8 महिलाओं की हत्याएं

पुलिस के अनुसार शाही, शीशगढ़ और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में पिछले वर्ष गन्ने के खेतों में 8 महिलाओं के शव मिले. उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, लेकिन उनके साथ यौन उत्पीड़न के कोई निशान नहीं थे. हत्याओं में एक और आम बात यह थी कि ज्यादातर महिलाओं की उनके द्वारा पहनी गई साड़ियों से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पिछले वर्ष जून में एक के बाद एक तीन हत्याएं हुईं, इसके बाद जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में एक-एक और नवंबर में दो हत्याएं हुईं थीं. आठवीं हत्या के बाद, 300 पुलिसकर्मियों का एक अतिरिक्त बल, वर्दीधारी और सादे कपड़े वाले अधिकारियों की 14 टीमों में विभाजित होकर, गश्त करने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए मैदान में उतारा गया.

जुलाई में हुई हत्या से फिर मचा हड़कंप

पुलिस की मुस्तैदी के बाद से हत्या की घटनाएं सामने नहीं आई, जिसके चलते स्थानीय निवासियों और पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि हत्यारे तब भी पकड़े नहीं गए थे. इसके बाद जुलाई, 2024 में 45 वर्षीय अनीता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसका शव भी गन्ने के खेत में पाया गया. शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि अनीता की हत्या भी साड़ी से गला घोंटकर हुई थी. इस घटना के बाद से एक बार फिर स्थानीय लोगों और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एक अधिकारी ने हत्याकांडों के पीछे सीरियल किलर की आशंका जताई थी, जुलाई में अनीता की हत्या ने इस संदेह को और भी पक्का कर दिया.

पुलिस ने जारी किया स्केच

जिन इलाकों में हत्याएं हुई थीं, वहां के कई लोगों से बात करने के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. उन्होंने लोगों के लिए फोन नंबरों की एक लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें कोई सुराग मिलने पर वो फोन कर पुलिस को जानकारी दे सकते हैं. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण), बरेली के कार्यालय के लिए 9554402549 और 9258256969 का नंबर भी लिस्ट में शामिल है. एसपी (दक्षिण) मानुष पारीक ने कहा, ‘2 जुलाई को शाही थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में एक महिला का शव मिला था. मामला दर्ज कर लिया गया है और कई टीमें तैनात की गई हैं. इससे पहले भी कुछ इसी तरह की हत्याओं को अंजाम दिया गया है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनमें से कितने जुड़े हुए हैं.’

Post Top Ad