स्वतंत्रता दिवस पर रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क के सामने कर रहे थे स्टंट 12 गाड़ियां सीज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 16, 2024

स्वतंत्रता दिवस पर रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क के सामने कर रहे थे स्टंट 12 गाड़ियां सीज


लखनऊ : (मानवी मीडियागोमतीनगर के रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क के सामने स्वतंत्रता दिवस के दिन बाइक व कार से स्टंट करने वाले 23 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बाइक सवार तीन सवारी बैठाकर कलाबाजियां कर रहे थे। पुलिस आरोपियों के पास से बरामद की गई 11 बाइक व एक कार को सीज कर दिया है। पुलिस ने 31 जुलाई को होटल ताज के सामने हुए हुड़दंग के बाद सख्ती की है। 

स्वतंत्रता दिवस के दिन रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क घूमने वालों की भीड़ जुटी थी। इस दौरान कुछ युवक बाइक से स्टंट और हु़ड़दंग कर रहे थे। इसके कारण वहां से निकल रहे राहगीरों खासकर महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रिवरफ्रंट पर छुट्टी मनाने आए परिजन असहज हो गए। इसका वीडियो भी कुछ देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो देखते ही एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार ने तत्काल गोमतीनगर थाने की पुलिस को सक्रिय कर दिया। टीम ने घेराबंदी कर 11 बाइक और एक कार में सवार 23 लोगों को दबोच लिया। किसी के पास भी गाड़ी के जरूरी दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने 11 बाइक और एक कार को तत्काल सीज कर दिया। 


पकड़े गए युवक
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए युवकों में मो. शकील, मो. जावेद, मो. यासिर, जुनैद, नायाब, जानसीन, मुंशिफ अली, अयान, प्रशांत वाजपेई, उत्तम कुमार, सचिन यादव, अमित श्रीवास्तव, अजाज यादव, निशांत, राहुल यादव, आकाश यादव, रोहित, विकास गौतम, जगदेश प्रसाद शुक्ला, आयुष कुमार और दो नाबालिग शामिल हे। 

Post Top Ad