लखनऊ : (मानवी मीडिया) मदेयगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात हुआ दो पक्षों में जमकर विवाद पीड़ित द्वारा 112 पर दी गई सूचना नहीं की गई कोई कार्यवाही*क्षेत्र वासियों व पीड़ित की माने तो शाहरुख नाम का दबंग व्यक्ति अपने साथियों के साथ अपनी बाइक सर्विस की दुकान पर बैठकर खिलवाता हैं जुआ व सट्टा*मदेयगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षित नहीं है बहन बेटियां क्षेत्रवासियों ने बताया कि बाइक सर्विस की दुकान पर बैठकर दिनभर शाहरुख व उसके साथी सड़क पर निकलने वाली बहन बेटियों पर करते हैं टिप्पणी साथ ही सट्टा और जुए का काला काला कारोबार करते हैं संचालित।
पीड़ित नें बताया कि विवाद के समय शाहरुख द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और ऐसा ही हुआ जब पीड़ित द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत की गई तो उसको ही थाने में बैठाया गया। पुलिस ने उल्टा ही पीड़ित को तथ्यों में फसाते हुए थाने से लौटाया वापस। दुकान मालिक के मना करने पर भी नहीं मानते शोहदे लूडो के खेल में लगाई जाती है हार जीत की बाजी।एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों के लिए सख्त निर्देश जारी करते हैं वहीं क्षेत्रीय पुलिस कार्यवाही के नाम पर करती है मात्र औपचारिकता जिससे अपराधियों और काला कारोबार करने वालों के हौसले होते हैं