पाकिस्तान : (मानवी मीडिया) पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाने वाले अरशद नदीम को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने 10 करोड़ रुपये का चेक और एक कार भेंट की. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री मरियम नवाज हेलीकॉप्टर से मियां चन्नू के पास एक गांव में अरशद नदीम के घर पहुंचीं, जहां उनका ओलंपियन और उनके परिवार ने स्वागत किया.
मरियम नवाज ने अरशद नदीम की मां रजिया परवीन को गले लगाकर बधाई दी और परिवार के साथ तस्वीरें और सेल्फी खिंचवाईं. इसके बाद मरियम ने ओलंपियन अरशद नदीम को 10 करोड़ रुपये का चेक और होंडा सिविक कार की चाबी भेंट की. इसके अलावा अरशद नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को भी 50 लाख का चेक दिया. मालूम हो कि पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 92.97 मीटर की शानदार थ्रो के साथ जेवलिन थ्रो में ओलंपिक का नया रिकॉर्ड बनाया. इसी इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है.