सहारनपुर : (मानवी मीडिया) सराफा कारोबारी और उनकी पत्नी ने गंगा में कूदकर जान दे दी। सुसाइड करने के लिए दोनों शनिवार रात बाइक से 80 किमी दूर हरिद्वार पहुंचे। गंगनहर के पुल पर एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, सेल्फी ली और गंगा में छलांग लगा दी। कारोबारी का शव सोमवार को गंगनहर मरने से पहले कारोबारी ने अपने सभी वॉट्सऐप ग्रुप में सुसाइड नोट भेजा। जिसमें लिखा था- मैं कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर ही नहीं निकला पा रहा। मरने से पहले की फोटो हम सभी को शेयर कर देंगे। शुरुआती पुलिस जांच में कारोबारी पर 10 करोड़ का कर्ज होने की बात सामने आई है। सूचना पाकर परिजन हरिद्वार पहुंचे हैं।
कारोबारी सौरभ बब्बर ने पत्नी मोना बब्बर के साथ यहीं आखिरी सेल्फी ली। इसके बाद पुल से कूद गए। शनिवार की रात बाइक से निकले हरिद्वारनगर कोतवाली क्षेत्र में किशनपुरा के रहने वाले सौरभ बब्बर (35) की घर में ही श्री साईं ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सौरभ की शादी 15 साल पहले मोना बब्बर से हुई थी। उनकी दो संतान हैं। 12 साल की बेटी श्रद्धा और 10 साल का बेटा संयम है। बेटा दिव्यांग है। 5 साल पहले उनका छोटे भाई से बंटवारा हो गया। बंटवारे के बाद सौरभ अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे। छोटा भाई मां-बाप के साथ गोविंदनगर में रहता है। सौरभ सोने-चांदी के गहने बनाने के अलावा कमेटी का भी काम करते थे। कमेटी में लोग अपना पैसा जमा करते थे। जिसे वह ब्याज के साथ लौटाते थे। बताया जा रहा है कि सौरभ का व्यापार ठप था। वह करीब 10 करोड़ रुपए के कर्ज में थे। लोग अपना पैसा वापस मांग रहे थे। सौरभ ने यह बात अपनी पत्नी मोना को भी बताया था। शनिवार की रात सौरभ ने अपने दोनों बच्चों को शहर में रहने वाले नाना-नानी के पास छोड़ा। उन्हें बताया कि कुछ जरूरी काम है, थोड़ी देर में आकर बच्चों को साथ ले जाऊंगा। इसके बाद सौरभ पत्नी मोना के साथ हरिद्वार चले गए। वहां गंगनहर पुल पर सेल्फी ली और पहले से लिखे सुसाइड नोट को वॉट्सऐप ग्रुपों पर शेयर कर दिया। फिर, नदी में कूदकर जान दे दी। सुसाइड नोट में क्या लिखा, पढ़िए
'मैं सौरभ बब्बर कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। अंत में मैं और मेरी धर्म पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। प्रॉपर्टी, दुकान और हमारा किशनपुरा वाला मकान मेरे दोनों बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे। इनका जीवन अब हम पति-पत्नी उनके हवाले करके जा रहे हैं। बच्चे हमारे वहीं रहेंगे, हमें किसी और पर भरोसा नहीं है। हमने लेनदारों को अंधाधुंध ब्याज दिया है। हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। हम जहां सुसाइड करेंगे। उस जगह जाकर वहां की फोटो हम वॉट्सऐप पर शेयर कर देंगे।'
सुसाइड की जानकारी मिलते ही लोगों की सौरभ के घर पर भीड़ लग गई। मरने पहले एक ऑडियो सामने आयासौरभ का ऑडियो भी पुलिस के हाथ लगा है, जो सुसाइड से पहले का बताया जा रहा है। ऑडियो में सौरभ की आवाज सुनाई दे रही है, वो कह रहा है- गोलू ये सबको दिखा देना, हम लोग हरिद्वार में है और अब मरने जा रहे हैं। ठीक है...। गोलू सौरभ की दुकान पर काम करने वाला नौकर है। बेटे-बहू के सुसाइड की खबर पाकर सौरभ और मोना के परिजन हरिद्वार रवाना हो गए हैं। घरों पर ताला लगा है। सौरभ के मां-बाप ने रविवार को सहारनपुर में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सहारनपुर पुलिस के इनपुट में हरिद्वार पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो सौरभ की लाश मिली है। बहू मोना का अभी भी पता नहीं चल पाया है। उसकी गंगनहर में तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें:- सपा नेता ने नाबालिग के कपड़े उतारे, रेप की कोशिश:कन्नौज SP बोले-नौकरी मांगने कॉलेज गई थी, रंगे हाथ पकड़ाया; आरोपी अखिलेश का करीबी कन्नौज में सपा नेता को पुलिस ने नाबालिग से रेप की कोशिश करते हुए रविवार देर रात रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नाबालिग अपनी बुआ के साथ नेता के कॉलेज में नौकरी मांगने आई थी। जहां उसने बुआ की गैरमौजूदगी में जबरदस्ती की।