जयपुर (मानवी मीडिया): राजस्थान के 100 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसमें राजधानी जयपुर के दो प्रमुख अस्पताल मोनीलेक और सीके बिरला शामिल हैं। धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें लिखा गया था, “अस्पताल में सब मारे जाएंगे”। धमकी मिलने के बाद, राजस्थान एटीएस और बम स्क्वायड की टीमें तुरंत मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल पहुंचीं और पूरी जांच-पड़ताल की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
जयपुर के एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पुलिस मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस करने में जुटी है। इस धमकी भरे मेल की सूचना सबसे पहले मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल से मिली। दोनों अस्पतालों के ऑफिसियल मेल पर बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई थी, जिसके बाद पुलिस और एटीएस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद भी कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
मेल में लिखा गया था कि, मैंने अस्पताल की बिल्डिंग में बम रखा दिया है। बम को अस्पताल के बेड के अंदर और बाथरूम में छिपाकर रखा गया है। जो भी व्यक्ति अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर होगा, वह मारा जाएगा। कोई भी बच नहीं पाएगा। तुम किसी को बचा नहीं पाओगे। तुम सब खून के तालाब में समा जाओगे।
एटीएस को जानकारी मिली कि यह धमकी भरा मेल सिर्फ मोनीलेक और सीके बिरला अस्पताल को ही नहीं, बल्कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित 100 अस्पतालों को भेजा गया है। इस सूचना के बाद सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया और संबंधित अस्पतालों की जांच की गई। सौभाग्य से, किसी भी अस्पताल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है।