उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पर आयोजित 02 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तेलीबाग स्थित जल एवं भूमि प्रबंधन, संस्थान में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) ने बताया कि इस 02 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को ई0ओ0सी0 संचालन, प्रबंधन के साथ ही आपदा के दौरान ई0ओ0सी0 के माध्यम से बेहतर कार्यवाही करने के संबंध में विभिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। साथ ही यह भी बताया गया कि अन्य राज्यों जैसे-असम तथा आंध्र प्रदेश में संचालित ई0ओ0सी0 के बारे में भी राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बताया जाएगा कि अन्य प्रदेशों द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है, इसकी भी जानकारी हो सके। प्रदेश में संचालित 112 पुलिस विभाग के सेंटर का क्षेत्रीय भ्रमण कर पुलिस विभाग (112) के ई0ओ0सी0 की संरचना, कार्यवाहियों की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा
राज्य में आपदा न्यूनीकरण हेतु विभिन्न परियोजनाओं जैसे- डॉप्लर राडार, ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन, ऑटोमैटिक रेनगेज, अर्ली वार्निंग सिस्टम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इन्स्टॅालेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया गया है। प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर आपदा न्यूनीकरण हेतु प्रदेश में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन, विभिन्न आपदाओं के लिए एस0ओ0पी0/प्लान तैयार किए गए हैं। इन सभी कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने में जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की विशेष भूमिका रहती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों जैसे-राजस्व विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग, केन्द्रीय जल आयोग, नगर विकास विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं ऊर्जा विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 08वीं वाहिनी, गाजियाबाद एवं 11 वीं वाहिनी वाराणसी, राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से आए विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्राधिकरण की परियोजना निदेशक (ई0ओ0सी0) श्रीमती अदिति उमराव ने राज्य में संचालित ई0ओ0सी0 की संरचना, रूप रेखा, आपदा के दौरान एस0ओ0पी0 के अनुसार किए जाने वाले कार्यवाहियों के बारे में व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के सलाहकार ब्रिगेडियर अजय गंगवार ने ई0ओ0सी0 की अवधारणा एवं इसके संचालन में आने वाले चुनौतियां तथा उनके सुदृढ़ीकरण पर गहन चर्चा की गयी। बाढ़ प्रबंधन सूचना प्रणाली केंद्र के जी0आई0एस0 विशेषज्ञ दिवाकर पाण्डेय ने आपदा प्रबंधन में सैटेलाइट इमेज तथा जी0आई0एस0 तकनीक के उपयोग के बारे में बताया कि इसके सहयोग से पूर्व चेतावनी भेजने एवं आपदा के उपरांत पुनर्वास में विशेष सहयोग मिलता है। असम तथा आंध्र प्रदेश राज्य के विशेषज्ञों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रदेश में संचालित ई0ओ0सी0 तथा ई0ओ0सी0के अंतर्गत उपयोग में लाने वाले विभिन्न तकनीकों जैसे- अर्ली वार्निंग, डाटा प्रबंधन इत्यादि के बारे में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सभी प्रतिभागियों यूपी-112 मुख्यालय, उ०प्र० में स्थापित प्दजमहतंजमक म्उमतहमदबल डंदंहमउमदज ैलेजमउ कार्यप्रणाली की जानकारी हेतु भ्रमण कराया गया। यूपी-112कन्ट्रोल रूम सेंटर के विभिन्न डेस्कों द्वारा किए जा रहे कार्यवाहियों तथा यूपी-112की फिल्म के प्रस्तुतीकारण के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को यूपी-112के कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी।