सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए ए0आर0टी0ओ0 एवं एम0वी0आई0 पदों को आज मिली स्वीकृति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 24, 2024

सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए ए0आर0टी0ओ0 एवं एम0वी0आई0 पदों को आज मिली स्वीकृति


 लखनऊ:( मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व निर्देशन में सड़क सुरक्षा की चुनौती को प्रभावी ढंग से निस्तारण करने हेतु ए0आर0टी0ओ0 एवं  एम0वी0आई0(मोटर वेहकिल इंस्पेक्टर) पद का अनुमोदन आज विŸा विभाग द्वारा प्रदान कर दिया गया है। प्रथम चरण में ए0आर0टी0ओ0 सड़क सुरक्षा के 50 पदों एवं एम0वी0आई0 के 351 पदों पर का अनुमोदन विŸा विभाग द्वारा मिला है। सड़क सुरक्षा हेतु ए0आर0टी0ओ0 एवं एम0वी0आई0 की स्वीकृति हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दया शंकर सिंह ने कहा कि यह परिवहन विभाग के लिए महत्वपूर्ण उप्लब्धि है। इससे सड़क सुरक्षा के कार्य में और अधिक गति आयेगी। 

परिवहन मंत्री ने बताया कि रोड सेफ्टी के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जनपदों में भी ए0आर0टी0ओ0 सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेंगा। जिससे कि प्रदेश के सभी लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकें। सरकर की मंशा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने हेतु लोगों को और अधिक व्यापक स्तर पर जागरूक किया जाए। 

परिवहन मंत्री ने बताया कि सड़क सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव कदम उठा रही है। इसी के दृष्टिगत आज विभाग के अपर मुख्य सचिव  एल0वेंकटेश्वर लू, परिवहन आयुक्त  चंद्रभूषण सिंह, सड़क सुरक्षा के प्रभारी  पुष्पसेन सत्यार्थी ने विभागीय प्रेसेन्टेशन दिया।

-

Post Top Ad