लखनऊ (मानवी मीडिया)- उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ योगी महाराज ने साफ कह दिया है कि हम नौकरी करने नहीं आया हूं हमें प्रतिष्ठा नहीं लेनी प्रतिष्ठा हमें मठ में ही मिल जाती हम उत्तर प्रदेश से अपराधियों भ्रष्टाचारियों बलात्कारियों उपद्रवियों को खदेड़ने आया हूं हमारी लड़ाई कानून का राज क़ायम करने का है।
इस समय बाबा एक्शन मुड़ में हैं ये बात अधिकारियों से लेकर आम आदमी को है।
पूरा का पूरा चौकी थाना सस्पेंड हो रहा है दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है।
बाबा ने साफ जाहिर कर दिया है कि खाकी वर्दी का धर्म क्या है किसी निर्दोष को परेशान नहीं करना है और किसी भी अपराधी भ्रष्टाचारी उपद्रवियों को छोड़ना नहीं है।
इस दिशा निर्देशों का पालन नहीं होगा तो थाना प्रभारी चौकी प्रभारी कांस्टेबल तो नपेंगे ही साथ बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी उदाहरण गोमतीनगर कांड में डी सी पी तक नाप दिये गये बलिया में एस पी एस एसपी नाप दिये गये।
तो भैया मेरे सीधी सी बात है कोई पुलिस अधिकारी अपनी नौकरी ख़तरे में नहीं डालेंगे यदि उनके क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करोगे अराजकता फैलाओगे और सीटियां बाजी करोगे आपराधिक घटनाओं का अंजाम दोगे तो पुलिस का डंडा उठेगा और पिछवाड़ा लाल होगा या हो सकता है एनकाउंटर भी हो जाये घरों पर बुलडोजर भी चल सकता है इस लिए सुधर जाने में ही भलाई है।
योगी न झुकें है न झुकेंगे योगी ने ठाना है अपराध भ्रष्टाचार यू पी से मिटाना है।
इस बात को ध्यान रखते हुए अपने काम से काम रखो अन्यथा कर्म के अनुसार फल लेने के लिए हाथों को खोल कर रखो अब तय आपको करना है कि फल कौन सा लेना है।
*आवाज़ जन जन की अपराध भ्रष्टाचार के खिलाफ*। साभार