कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला , VHP ने की एक्शन की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2024

कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला , VHP ने की एक्शन की मांग


कनाडा : (
मानवी मीडिया) एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है. एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. साथ ही मंदिर की दीवारों पर हिंदूफोबिक भित्ति चित्र बनाए गए हैं. खालिस्तानी समर्थकों पर इसके आरोप लग रहे हैं. कनाडा के विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से इस चरमपंथी विचारधारा के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. नेपियन के सांसद सदस्य चंद्रा आर्या ने हिंदू-कनाडाई समुदायों के खिलाफ नफरत भरी हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण टेंपल को फिर से तोड़ दिया गया है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य स्थानों में हिंदू मंदिरों को घृणित भित्तिचित्रों के साथ तोड़ा जा रहा है. कनाडा के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आए हैं. कनाडा में हिंदू मंदिरों को बार बार टारगेट किया जा रहा है. मंदिरों के दीवारों पर कभी भारत विरोधी नारे तो कभी कुछ लिख दिया जाता है.खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने इस तरह की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. निज्जर की जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या दी गई थी

Post Top Ad