पूजा खेडकर पर UPSC ने FIR दर्ज कराई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

पूजा खेडकर पर UPSC ने FIR दर्ज कराई


पुणे : (
मानवी मीडिया2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर का IAS सिलेक्शन कैंसिल करने का नोटिस UPSC ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। UPSC ने पूजा के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है। पूजा खेडकर पर OBC और विकलांगता कोटे के दुरुपयोग करने का आरोप है। इसके अलावा पुणे कलेक्टर ऑफिस में नियुक्ति के दौरान अपने आचरण को लेकर भी वह जांच के दायरे में हैं। पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने ही सबसे पहले पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम में कर दिया गया था। जांच के लिए 11 जुलाई को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने कमेटी भी बनाई थी। इसके बाद OBC और विकलांगता सर्टिफिकेट के दुरुपयोग की रिपोर्ट्स सामने आई, जिसके बाद 16 जुलाई को केंद्र ने पूजा की ट्रेनिंग रोक दी और उन्हें मसूरी स्थित सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट LBSNAA वापस बुला लिया गया। UPSC, केंद्र सरकार की कमेटी के अलावा पूजा के OBC और विकलांगता सर्टिफिकेट मामले पर पुणे पुलिस भी जांच कर रही है। पूजा अपनी पर्सनल ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती भी लगवाकर घूमती थीं। इस मामले पर RTO डिपार्टमेंट भी जांच कर रहा है

Post Top Ad