लखनऊ में रेलवे TTE ने महिला यात्री से 500 रुपए की मांगी रिश्वत , पैसे न देने पर जड़ थप्पड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 14, 2024

लखनऊ में रेलवे TTE ने महिला यात्री से 500 रुपए की मांगी रिश्वत , पैसे न देने पर जड़ थप्पड़


लखनऊ : (मानवी मीडिया) रेलवे TTE ने यात्री को गाली दी। महिला यात्री से 500 रुपए की रिश्वत मांगी और पैसे न देने पर थप्पड़ जड़ दिए। ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर TTE की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया। मामले की शिकायत रेलवे अधिकारियों सहित केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के PRO महेश गुप्ता ने बताया कि 2 वीडियो सामने आने के बाद TTE रणजीत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है। इस तरह की अभद्रता पर रेलवे तत्काल कार्रवाई करता है। सबसे पहले जानते हैं TTE के 2 वीडियो में क्या दिख रहा है...

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात TTE रणजीत ने युवक को गालियां दीं। 12 सेकेंड के पहले वीडियो में दे रहा है गाली TTE का पहला वीडियो 12 सेकेंड का है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि वह एक युवा यात्री से बातें कर रहा है। अचानक TTE उग्र हो जाता है और युवक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगता है। वह मारने की भी धमकी दे रहा है। वहीं, आसपास के लोग TTE की तरफ देखने लगते हैं। 26 सेकेंड के दूसरे वीडियो में अभद्र भाषा TTE का दूसरा वीडियो 26 सेकेंड का है। इस वीडियो में भी उसकी अभद्रता साफ दिखाई दे रही है। इसमें TTE कहता है कि 'हमने सोचा कि यह गरीब आदमी है, छोड़ देता हूं, लेकिन इस तरह से पेश आ रहा है...(गाली)।' TTE की इस बात पर आसपास खड़े यात्री हंसने लगते हैं।

महिला यात्री वीना ने बताया कि उसके पास टिकट था, तब भी TTE ने गाली दी और थप्पड़ मारे महिला यात्री बोली- टिकट के नाम पर मांगी रिश्वत, मारे थप्पड़ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात TTE रणजीत ने महिला को भी नहीं बख्शा और उसे गालियां दीं, थप्पड़ मारे। स्टेशन से बाहर आने पर ​​​​​​लखनऊ के ​महानगर की रहने वाली वीना देवी ने बताया कि चेकिंग के नाम पर उनसे TTE ने 500 रुपए की रिश्वत मांगी। वीना ने बताया कि मेरे पास टिकट था, तब भी उसने मुझे रोक लिया और पैसे मांगने लगा। 

मैं कहती रही कि मेरे पास टिकट है, लेकिन वह अभद्रता करता रहा। बार-बार कहने पर उसने मां-बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं और दो-तीन थप्पड़ भी मारे। यह भी पढ़ें ट्रेनों में रिश्वत देकर लीजिए सीट…कैमरे पर देखिए वसूली:टीटीई और RPF जवान बोला- पैसे दे दो वर्ना जेल जाओगे आज ट्रेन में DRM और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन जा रहे हैं। तुम्हारा दिन खराब है, जेल जाओगे। तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। बचना है तो 5400 रुपए दे दो, एक आदमी को फ्री में ले चलेंगे। यह धमकी है मुंबई-दिल्ली राजधानी ट्रेन के टीटीई और RPF जवान की। देश की कई ट्रेनों में धमकी और फिर वसूली का यह धंधा चल रहा है। इसका खुलासा करने के लिए दैनिक भास्कर की टीम ने स्टिंग किया। रुपए देकर टीम को सीट मिल गई। 

Post Top Ad