SCO समिट में विदेश मंत्री जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 4, 2024

SCO समिट में विदेश मंत्री जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात


अस्ताना : (
मानवी मीडिया) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर कजाखिस्तान के अस्ताना में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुवार को अपने समकक्षी चीन के विदेश मंत्री वांग यी मुलाकात और बातचीत की। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद पर चर्चा हुई।

शांति और स्थिरता दोनों देशों के बीच अहम

भारत और चीन के मध्य पूर्वी लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच, दोनों देशों के विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर मिले और विचारों का आदान प्रदान किया। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच मुख्य बातचीत सीमा विवाद पर केन्द्रित थी। भारत का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के लिए अहम है।

सम्मान- संवेदनशीलता और हित प्राथमिकता

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि आज सुबह अस्ताना में सीपीसी पोलित ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। सीमा क्षेत्रों में शेष मुद्दों के शीघ्र समाधान पर चर्चा की गई। इस उद्देश्य के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से प्रयासों को दोगुना करने पर सहमति हुई। भारत का मानना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के लिए अहम है।

Post Top Ad