गाजियाबाद में REEL बनवाने पर दो दरोगा सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 6, 2024

गाजियाबाद में REEL बनवाने पर दो दरोगा सस्पेंड


गाजियाबाद : (
मानवी मीडियादो ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर शुक्रवार को सस्पेंड हो गए। वजह- एक प्रॉपर्टी डीलर की REEL बनवाना। वो भी एक-दो नहीं ढेर सारी। रील में दोनों सब-इंस्पेक्टर प्रॉपर्टी डीलर की सुरक्षा की अगवानी करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने प्रॉपर्टी डीलर के हाल के 3 वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लोनी क्षेत्र का है। इसमें बीच हाईवे पर लग्जरी कार खड़ी करके पहले प्रॉपर्टी डीलर उतरता है। फिर दोनों तरफ से सब-इंस्पेक्टर उतरते हैं। तीनों हाईवे पर पैदल चलते हुए REEL शूट करवाते हैं।

ये वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे का है। प्रॉपर्टी डीलर और दोनों सब-इंस्पेक्टर बीच सड़क पर रील बनाते हैं। दूसरा वीडियो प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस कादूसरे वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठा है। दोनों सब-इंस्पेक्टर उसके सामने बैठकर वीडियो बनवा रहे हैं। तीसरे वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर घर से बाहर निकलता है। सब-इंस्पेक्टर उसके दोनों तरफ बॉडी गार्ड के रूप में चलते दिख रहे।

ये वीडियो प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस की है। जबकि दरोगा उस इलाके में तैनात भी नहीं थे। सब-इंस्पेक्टर के वीडियो पुलिस SOP के खिलाफइस तरह की कई और वीडियो हैं। इन रील्स में दोनों पुलिसवाले खाकी वर्दी में हैं। वहीं, यूपी पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर एक SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी की थी। वर्दी में सिर्फ ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए थे।

एक और वीडियो में दोनों दरोगा, प्रॉपर्टी डीलर संग नजर आ रहे हैं। दरोगा के साथ दिख रहा प्रॉपर्टी डीलर सलाखों के पीछे पहुंचाACP सूर्यबली मौर्य ने बताया- पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच शुरू की। पता चला कि वीडियो में दिख रहे दो पुलिसकर्मी ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर धर्मेंद्र और रितेश हैं। उन्हें मार्च महीने में गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में पोस्टिंग दी गई थी। इस मामले में दोनों ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, वीडियो में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर सरताज को हिरासत में लिया गया है। सरताज का ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में गांव गढ़ी कटैया के सामने प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बना है। ये पता लगा रहे हैं कि जब दोनों दरोगा की पोस्टिंग उस इलाके में नहीं है, तो वे उसके ऑफिस में क्या करने गए थे?

पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर सरताज को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौकरी अभी ढंग से शुरू नहीं हुई और लग गए जुगाड़ में…इंस्टाग्राम पर सरताज के 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसने 400 से ज्यादा पोस्ट की हैं। सरताज इंस्टाग्राम पर करीब 250 लोगों को फॉलो करता है। पुलिस वालों के साथ सरताज की कई रील तेजी से वायरल हो रही है। उनकी रील पर एक यूजर संजय त्रिपाठी ने लिखा- नौकरी अभी ढंग से शुरू नहीं हुई और लग गए जुगाड़ में…। एक और यूजर ने लिखा- दरोगा जी रील बनाने के चक्कर में अपनी लुटिया डुबा ली। दबदबा कायम रहें। यूजर रवि सिंह चौहान ने लिखा- यह दोनों दरोगा रील बनाकर फेमस होना चाहते हैं, लेकिन गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर सख्त मिजाज के हैं। उन्होंने इन्हें फेमस कर दिया। ये खबर भी पढ़ें... गाजियाबाद में चेन स्नेनिंग का CCTV: तेज झटका लगने से औंधे मुंह गिरी महिला

गाजियाबाद के पॉश एरिया वसुंधरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से सोने की चेन लूट ली। गले में झटका लगने से महिला मुंह के बल सड़क पर गिर गईं। उनके चेहरे पर मामूली चोट आई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वसुंधरा सेक्टर-तीन निवासी ध्यान सिंह ने बताया, पत्नी सविता 5 जुलाई की शाम पौने 5 बजे घर आ रही थीं। घर से सिर्फ 50 मीटर पहले पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और गले में पड़ी सोने की चेन झपटकर फरार हो गए

Post Top Ad