हादसाः कोचिंग सेंटर का मालिक व कोआर्डिनेटर डिटेन, लाइब्रेरी करवाई बंद; RAF भी की तैनात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 28, 2024

हादसाः कोचिंग सेंटर का मालिक व कोआर्डिनेटर डिटेन, लाइब्रेरी करवाई बंद; RAF भी की तैनात


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली के राजेंद्र नगर एरिया में कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया है। अब दोनों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, तीनों मृतक छात्रों की पहचान श्रेया यादव, तानिया सोनी और नेविन डेल्विन के रूप में हुई है। 

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है। कोचिंग सेंटर का मैनेजमेंट और सिविक एजेंसी के लोग भी जांच के दायरे में हैं। इस मामले में पुलिस ने बेसमेंट की लाइब्रेरी बंद कर दी है। इसके अलावा छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए इलाके में RAF की भी तैनाती कर दी गई है।

वहीं, एमसीडी सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा कि काम लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ तीन से चार इंच तक पानी भरा है। एमसीडी ने बेसमेंट समेत बिल्डिंग खाली कर दी है। दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दे दिए है।

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो बिल्डिंग उपनियमों का उल्लंघन कर रही हैं और मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Post Top Ad