खालिस्तान समर्थक MP अमृतपाल का भाई ड्रग्स समेत गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 12, 2024

खालिस्तान समर्थक MP अमृतपाल का भाई ड्रग्स समेत गिरफ्तार


जालंधर : (
मानवी मीडिया) पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस द्वारा  खड़ूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को आइस (ड्रग्स) के साथ अरेस्ट किया है। हरप्रीत सिंह के पास से करीब पांच ग्राम आइस बरामद हुई है। हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी उससे पूछताछ भी कर रहे हैं। 

हरप्रीत सिंह को फिल्लौर से गिरफ्तार किया गया है। आइस को मेथैम्फेटामाइन भी कहा जाता है। कहा जी रहा है कि हरप्रीत के साथ उसका एक और साथी भी था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों ही उस वक्त कार में सवार थे। घटना पर SSP अंकुर गुप्ता ने कहा- हमने हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। हम जल्द ही इस बारे में जानकारी आपसे साझा करेंगे। हरप्रीत से आइस बरामद हुई है ।

ऐसी भी खबर आ रही है कि जालंधर पुलिस आज दोपहर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत को उसके साथी के साथ कोर्ट में पेश करेगी। जानकारी दें कि अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाला है। अमृतपाल पहले दुबई में रहते था। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद वह 2022 में पंजाब लौटा था। यहां आकर वह दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया था। इसके बादपंजाब में अमृतपाल ने नशा विरोधी मुहिम चलानी शुरू कर दी। 

इसी दौरान बाद अमृतपाल ने भड़काऊ और खालिस्तान समर्थित बयानबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से पुलिस ने अजनाला में अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया था। उसे ही छुड़ाने के लिए अमृतपाल ने साथियों के साथ अजनाला पुलिस थाने में ही धरना दिया। अमृतपाल पर आरोप हैं कि उन्होंने थाने पर हमला किया। पुलिस से टकराव हुआ। 

इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर केस दर्ज कर उस पर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद आखिरकार अमृतपाल को जनरैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।

Post Top Ad