हिंदी में हो LLB की पढ़ाई और कोर्टरूम में बहस CJI डी वाई चंद्रचूड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 13, 2024

हिंदी में हो LLB की पढ़ाई और कोर्टरूम में बहस CJI डी वाई चंद्रचूड़


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया
डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। यहां देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के साथ उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिथि के रूप मौजूद रहे। मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। विधि विश्वविद्यालय में शनिवार को नौ वर्ष बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 2016 से 2024 के मेधावियों को मेडल दिए गए मुख्य अतिथि ने एलएलएम व बीए एलएलबी ऑनर्स के कुल 18 छात्रों को मेडल दिए इसमें नौ मेधावी एलएलएम और नौ बीए एलएलबी ऑनर्स के शामिल हैं एलएलएम में वर्ष 2016 की टॉपर इंदु रानी, 2017 के अभिषेक दीक्षित, 2018 के अनुराग, 2019 की प्रियमवदा प्रियदर्शिनी, 2020 की गुलफ्शा, 2021 की सायमा सुलतान 2022 सौरभ तिवारी, 2023 शिवेश राज जायसवाल और 2024 अक्षय अग्रवाल को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया

Post Top Ad