नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर एक तरफ जहां मुसीबतों में फंसती जा रही है तो वहीं उनकी मां भी पुलिस की गिरफ्त में है। अब पुणे पुलिस ने उनके घर से एक पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त की हैं। इसका इस्तेमाल उन्होंने कथित तौर पर महाराष्ट्र के कुछ किसानों को धमकाने के लिए किया था।
बता दें कि गुरुवार को मनोरमा खेडकर को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया। वायरल वीडियो में एक जमीन विवाद को लेकर बंदूक लहराते और कुछ ग्रामीणों को धमकाते हुए दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही एसयूवी को भी जब्त कर लिया है। पूजा खेडकर की मां पर हत्या के प्रयास सहित कई आरोप हैं। फुटेज में उन्हें एक किसान के साथ तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है। वह उनके नाम पर जमीन के दस्तावेज दिखाने की मांग कर रही हैं। जैसे-जैसे तनाव बढ़ता गया, उन्होंने धमकी भरे अंदाज में बंदूक लहराई। इस पूरी घटना को कैमरे में कैद होता देख उन्होंने तुरंत उसे छिपा दिया। विशाल नाम के शख्स ने वीडियो बनाया था।
2023 बैच की आईएएस अधिकारी कुछ सप्ताह पहले तब सुर्खियों में आई थीं जब पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे ने महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को पत्र लिखकर पूजा के द्वारा की गई मांगों के बारे में बताया था। वह अपने प्रोबेशन के दौरान इसकी हकदार नहीं थीं। इस शिकायत के बाद पूजा खेडकर और उनके परिवार को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हुए। अब तो इस बात पर सवाल उठाए गए कि उन्होंने यूपीएससी की कठिन चयन प्रक्रिया को कैसे पास किया। आरोप है कि उन्होंने शारीरिक विकलांगता और ओबीसी आरक्षण का लाभ लेने के लिए फर्जी कागज जमा कराए थे। अब उनके दो साल के प्रशिक्षण को रोक दिया गया है।