नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विवादों में घिरने के बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया है। उनके मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच के बीच यह बड़ा कदम उठाया गया है।
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की ओर से जारी एक पत्र में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया कि पूजा दिलीप खेडकर के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोकने का फैसला हुआ है। साथ ही, आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने तत्काल वापस बुलाया गया है। वाशिम जिले में तैनात रहीं 2023 बैच की अधिकारी खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग को कई मेडिकल सर्टिफिकट दिए थे, जिनमें से एक दृष्टि संबंधी दिव्यांगता को दर्शाता है। एलबीएसएनएए की ओर से 16 जुलाई को एक आधिकारिक नोटिस जारी हुआ। इसके अनुसार, पूजा खेडकर फिलहाल महाराष्ट्र के वाशिम में सुपर न्यूमेरी असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर हैं। राज्य में उन्हें उनके प्रशिक्षण कर्तव्यों से मुक्त किया जाता है। साथ ही, खेडकर को 23 जुलाई से पहले अकादमी में वापस रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
34 वर्षीय पूजा खेडकर सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं। उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय का बताया था। खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है। यह भी सामने आया है कि विवादास्पद IAS अधिकारी ने 2007 में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था।