विवादों में घिरी IAS पूजा खेडकर ने आखिरकार वाशिम कलेक्ट्रेट में किया ज्वाइन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 11, 2024

विवादों में घिरी IAS पूजा खेडकर ने आखिरकार वाशिम कलेक्ट्रेट में किया ज्वाइन


मुंबई : (
मानवी मीडिया) अपनी वीआईपी डिमांड के लिए चर्चा में आईं महाराष्ट्र की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने वाशिम कलेक्ट्रेट में ज्वाइन कर लिया है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उनका तबादला कई दिन पहले पुणे से वाशिम किया गया था। खेडकर ने 11 जुलाई को वाशिम कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नई जिम्मेदारी को संभाला। 2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर पहले डॉक्टर थीं। वह चिकित्सक से आईएएस बनी हैं।

उन्हें ट्रेनिंग के बाद पुणे में पहली पोस्टिंग मिली थीं। पुणे में तैनाती के दौरान उन पर वीआईपी नंबर, निजी कार पर लाल बत्ती लगाने के साथ अपन कलेक्टर को चैंबर कब्जाने के आरोप लगे थे। इसके बाद खेडकर चर्चा में आई गई थीं। बाद में कुछ मीडिया रिपोर्ट में सामने आया था कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में चयन में विकलांगता सर्टिफिकेट में हेरफेर की है। एक साथ कई विवादों में घिरने के बाद पूजा खेडकर विवादों में चल रही है। मंसूरी स्थित इंस्टीट्यूट और पीएमओ की तरफ से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की गई है। 

वाशिम में नई चार्ज को संभालने पहुंची पूजा खेडकर ने मीडिया से बातचीत की लेकिन विवादों को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। खेडकर ने कहा कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं हैं। खेडकर के पिता दिलीप खेडकर महाराष्ट्र सरकार में अधिकारी रह चुके हैं। वह 2025 में अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। पूजा खेडकर के क्रीमी लेयर में आने का भी दावा किया जा रहा है। उनका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कह रही है कि वह अपने पिता से अलग रहती हैं। यह वीडियो एक मॉक इंटरव्यू का है। पूजा खेडकर को यूपीएससी में 821वीं रैक मिली थीं।

Post Top Ad