IAS किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर पर दर्ज कराया केस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 2, 2024

IAS किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर पर दर्ज कराया केस


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) लखनऊ में IAS किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली के खिलाफ गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उस्मान की तरफ से सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के कारण ये शिकायत की गई है। पुलिस के मुताबिक, IAS किंजल सिंह की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। 

पुलिस अब इस वीडियो के स्रोत और उसके पीछे के उद्देश्यों की जांच करेगी ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। आरोप है कि उस्मान सैफी ने 'सफर' नामक यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर किंजल सिंह के दिवंगत माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक सूचना पोस्ट की थी। इस वीडियो में उस्मान ने IAS किंजल सिंह के पिता केपी सिंह की हत्या और उनकी मां और बेटियों के संघर्ष पर अभद्र टिप्पणियां की है।

20 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोग देख चुके हैं। गोमती नगर के विपुल खंड में रहने वाली IAS किंजल सिंह ने यूट्यूबर उस्मान सैफी के खिलाफ शिकायत की। उनका कहना है कि उस्‍मान ने यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और चरित्र हनन के उद्देश्य से वायरल किया था। IAS किंजल के मुताबिक, ये वीडियो बिना मेरी अथवा मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के सहमति से बनाया गया है 


जो पूर्ण रूप से निराधार, झूठे तथ्यों पर आधारित है। इसमें बिना किसी साक्ष्य और प्रमाण के अपने दिमाग की उपज से झूठे तथ्य दर्शाते हुए वीडियो को प्रचारित एवं प्रसारित किया है। वीडियो प्रचारित और प्रसारित होने के बाद मेरे तमाम परिजनों, मित्रों और हितैषियों के फोन मेरे पास आ रहे हैं। इससे प्रार्थिनी गंभीर रूप से कुठित और मानसिक दबाव में है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी शेयर हो रहा है, जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है।

Post Top Ad