IAS पूजा खेडकर की मां को नहीं मिली राहत,14 दिनों की न्यायिक हिरासत में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 22, 2024

IAS पूजा खेडकर की मां को नहीं मिली राहत,14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

 


पुणे (मानवी मीडिया): पुणे की एक अदालत ने सोमवार को आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को एक किसान को धमकाने के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले अदालत ने मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत शनिवार को 22 जुलाई तक बढ़ा दिया था। हालांकि पुलिस हिरासत खत्म होने से पहले उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मनोरमा ने पिछले साल जून में एक भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर धमकाया था। पुलिस ने पूजा के माता-पिता मनोरमा और दिलीप तथा चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पूजा खेडकर विवाद के बाद मनोरमा खेडकर का एक वीडियाे सामने आया था। इसमें वह किसान को पिस्टल के साथ धमका रही थी। वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आया था कि वह वीडियो 2023 का है। पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने पुणे के मुल्शी तहसील में जमीन खरीद थी। यह वीडियो उस जमीन पर कब्जे से दौरान का बताया गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुणे पुलिस ने मनोरमा खेडकर को अरेस्ट किया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट में मनोरमा खेडकर की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। तब खेडकर ने आरोप लगाया था कि उनको समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है।

पिछली सुनवाई में जब मनोरमा खेडकर ने यह आरोप लगाया था कि उनको समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है तब कोर्ट ने इस मामले में जांच अधिकारी को 18 से 20 जुलाई के बीच का सीसीटीवी फुटेज पेश करने को कहा था। पुणे की पुलिस ने मनोरमा को रायगढ़ के महाड स्थित एक होटल से अरेस्ट किया था। वह मनोरमा इंदुबाई के नाम से ठहरी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले के मूल पकड़ने के बाद मनोरमा द्वारा लहराई गई पिस्तौल को भी बरामद किया था।

Post Top Ad