लखनऊ (मानवी मीडिया)डा0 मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ द्वारा गजवरियन खेडा गाॅव का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान डा0 चन्दन कुमार सिंह यादव, अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र सरोजनीनगर, लखनऊ एवं डा0 अशोक कुमार, अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र मोहनलालगंज, लखनऊ तथा डा0 सबर सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथ0स्वा0केन्द्र उतरठिया, लखनऊ उपस्थित थे।
चिकित्सीय दल द्वारा गजवरियन खेडा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आज क्षेत्र में कोई भी नया उल्टी दस्त का रोगी नही पाया गया।
साथ ही गाॅव के मजरे कल्ली पश्चिम एवं अमोस में भी चिकित्सीय दल द्वारा सघन भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान 02 सामान्य उल्टी दस्त के रोगी मिले, जिन्हें सामु0स्वा0केन्द्र मोहनलालगंज, लखनऊ में भर्ती करा दिया गया।
उपरोक्त ग्रामों के क्षेत्रवासियों को ओ0आर0एस0 पैकेट, क्लोरीन गोलियों का वितरण का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव, नालियों की साफ-सफाई का कराया गया। क्षेत्र में मोबाइल शौचालय एवं एम0एम0यू0 की तैनाती थी। गजवरियन खेडा एवं कल्ली पश्चिम में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने एवं सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा जल कल विभाग को उक्त क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल टैकरों की आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।