अग्निवीरों को BSF और CISF में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2024

अग्निवीरों को BSF और CISF में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों बीएसएफ और सीआईएसएफ में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा। बुधवार को गृह मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला लिया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निवीर चार साल की मेहनत के बाद तैयार होते हैं। ऐसे में इन्हें लेना जैसे हमें तैयार सैनिक मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी से प्रशिक्षण के बाद ही इन्हें मोर्चे पर तैनात किया जा सकेगा। बीएसएफ का कहना है कि अग्निवीरों के लिए हम 10 प्रतिशत आरक्षण देंगे और उन्हें आयु सीमा में भी छूट प्रदान की जाएगी।

गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य बीएसएफ को मजबूत करना है। बीएसएफ के महानिदेशक ने नई नीति की पुष्टि की तथा पूर्व अग्निवीरों द्वारा अपने अनुभव और प्रशिक्षण के कारण बल में लाए गए महत्व पर प्रकाश डाला।

जून 2022 में सरकार ने अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की, जिसमें चार साल की सेवा अवधि के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवा सैनिकों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया। इस प्रणाली के अंतर्गत, सशस्त्र बल इन भर्तियों में से 25 प्रतिशत को विस्तारित सेवा के लिए बनाए रखेंगे, जबकि शेष 75 प्रतिशक पर्याप्त सेवानिवृत्ति पैकेज के साथ सेवानिवृत्त होंगे।

Post Top Ad