समस्तीपुर (मानवी मीडिया): बिहार के समस्तीपुर जिले में बिहार संपर्क क्रांति में रविवार की सुबह अचानक ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि लोग आनन-फानन में बोगियों से उतर गए।
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लगी हुई थी। इसी दौरान ट्रेन में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही ट्रेन के यात्रियों समेत प्लेटफॉर्म पर उपस्थित लोगों में अफरातफरी मच गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आरपीएफ़ और जीआरपी की टीम पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि फायर सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।