यूपी में योगी सरकार ने टू व्हीलर गाड़ियाँ पर सब्सिडी कि समय सीमा बढाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 16, 2024

यूपी में योगी सरकार ने टू व्हीलर गाड़ियाँ पर सब्सिडी कि समय सीमा बढाई


 लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड गाड़ियों पर छूट देने के बाद राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली छूट को बढ़ाया। यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने टू व्हीलर गाड़ियाँ ख़रीदने पर मिलने वाली ₹5,000 और फोर व्हिलर गाड़ियों पर मिलने वाली ₹1 लाख की सब्सिडी को अक्टूबर 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्यपाल ने सरकार के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। अधिसूचना के मुताबिक़ दो पहिया गाड़ियों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जिससे लगभग 20 लाख गाड़ियों को सब्सिडी मिल सकेगी। चार पहिया गाड़ियों पर एक लाख रुपये की छूट 25 हज़ार गाड़ियों के लिए मंज़ूर की गई है। राज्यपाल ने 250 करोड़ रुपये चार पहिया गाड़ियों के लिए आवंटित किया है। गाड़ी ख़रीदने वाले ग्राहक को सिर्फ़ एक गाड़ी पर ही छूट दी जाएगी। दूसरी गाड़ी लेने पर रियायत मान्य नहीं होगी।

Post Top Ad