तेजस एक्सप्रेस के कोच में दौड़ रहे चूहे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 6, 2024

तेजस एक्सप्रेस के कोच में दौड़ रहे चूहे


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  देश की प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में चूहा देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। छोटे बच्चे डर गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। शुभम मिश्रा नाम के यूजर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह बहुत शर्म की बात है कि देश की प्रीमियम ट्रेन में चूहा दौड़ रहा इसकी शिकायत यात्री ने रेलवे प्रशासन से भी की है। नाराजगी जताते हुए यात्रियों ने कहा- रेलवे प्रीमियम ट्रेन के नाम पर किराया हाई वसूल रहा है, लेकिन सुविधा कुछ नहीं दे रहा है। इसपर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद जताया है। साथ ही मेंटेनेंस डिपो को सही करने के निर्देंश दिए हैं। चूहा देखते ही कोच में शुरू हुआ हल्ला तेजस एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री शुभम ने बताया- कानपुर सेंट्रल से लखनऊ के लिए बैठा था।

लगभग 9 बजे ट्रेन कानपुर से चली। 10 बजकर 37 मिनट पर ट्रेन लखनऊ पहुंची। कोच C- 4 में 16 नंबर सीट पर बैठा था, तभी ट्रेन की छत में लगी लाइट में चूहा दौड़ता दिखाई दिया। लोगों ने जब देखा तो कोच में हल्ला शुरू हो गया। यात्री छिपकली या चूहा होने की बात कर रहे थे। इस दौरान ट्रेन की लाइट भी ब्लिंक कर रही थी। तभी हमने वीडियो बनाकर रेलवे को शेयर कर दिया। तेजस एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री का टिकट। यात्री ने ही घटना का वीडियो और जानकारी उपलब्ध कराई है। प्रीमियम ट्रेन में चूहा दौड़ना शर्मनाक यात्री ने लिखा- ट्रेन संख्या 82502 में ट्रेन से चूहे निकल रहे। जहां एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। वहीं, एक प्रीमियम ट्रेन में ये सब होना बहुत ही शर्मनाक है। इतना पैसा लेकर खराब सुविधा दी जा रही है। यह खबर भी पढ़ें... वंदेभारत की छत से पानी टपकने का VIDEO: तीन दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट की छत हुई थी लीक भारत की प्रीमियम ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है। ​​​​

शमीर रिजवी नाम के एक वेरिफाइड X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह नई दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की स्थिति है। ट्रेन की छत से पानी टपक रहा है। लोग सीट पर नहीं बैठ पा रहे। वंदे भारत ट्रेन में हाई प्राइस लिया जा रहा है, लेकिन सर्विस लो मिल रही। इसकी शिकायत यात्री ने रेलवे प्रशासन से भी की है। वहीं, यात्रियों ने लाइट कवर गिरने, बिना टिकट रिजर्व कोच में लोगों के घुसने की शिकायत भी की है। इसपर DRM लखनऊ ने कार्रवाई करने की बात कही है। 

Post Top Ad