लखनऊ, (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित विद्यालय स्कॉलर्स होम में आज कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों द्वारा क्लास प्रेजेंटेशन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे - मुन्हों अपने अद्भुत वाक् कौशल एवं अभिनय द्वारा विद्यालय द्वारा दी गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के उपरांत कक्षा एक के बच्चों द्वारा 'मैजिकल एडवेंचर टु सेव द सीजंस 'तथा कक्षा 2 के बच्चों द्वारा 'द जंगल क्वेस्ट' नाटक प्रस्तुत किया गया। इसी श्रृंखला में कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा साइंस इनसाइट्स कार्यक्रम में पौधों से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई तथा कक्षा चार के बच्चों ने ग्रुप डिस्कशन में शिक्षा के बदलते हुए नए आयामों की जानकारी दी।
अंत में विद्यालय की डायरेक्टर सरिता जायसवाल एवं प्रधानाचार्या अनुपम सिंह ने कार्यक्रम में बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया तथा अभिभावकों की उपस्थिति एवं सहभागिता हेतु उनको धन्यवाद दिया।