लखनऊ : (मानवी मीडिया) लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। यूपी में बीजेपी की सीटें कम आने के कारण तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है। कभी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान से सूबे का राजनीतिक पारा आसमान छूने लगता है तो कभी प्रदेश का मुखिया बदलने को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो जाता है। इसी बीच यूपी की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यूपी के दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक की छुट्टी हो सकती है।
इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता ने सूत्रों के हवाले से बड़ा दावा कर दिया है। सपा नेता आईपी सिंह ने अपने अधिकारी एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है। सपा नेता के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक की कुर्सी खतरे में है और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है। आईपी सिंह ने सूत्रों के हवाले से दावा करते हुए कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेई और स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।