लखनऊ में पूर्व विधायक के गनर की दबंगई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 26, 2024

लखनऊ में पूर्व विधायक के गनर की दबंगई


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) खाली प्लॉट के बाहर बनी नाली में पेशाब करना ड्राइवर को भारी पड़ गया। पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी के गनर पहले ड्राइवर को थप्पड़ मारे फिर थाने ले जाकर भी धमकाया। पीड़ित रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सेक्शन ऑफिसर का ड्राइवर है। घटना लखनऊ के गोमती नगर जानकारी के मुताबिक गोमती नगर विस्तार में रहने वाला दीपू विपुल खंड में ड्राइवर का काम करता है। दीपू रेवन्यू डिपार्टमेंट की सेक्शन ऑफिसर नीतू सिंह की गाड़ी चलाता है। 22 जुलाई से ही उसने काम शुरू किया था। घटना का CCTV सामने आया

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी के पूर्व विधायक का गनर ड्राइवर दीपू को थप्पड़ मार रहा है। अब जानते हैं कैसे हुई पूरी घटनागुरुवार को सेक्शन ऑफिसर नीतू सिंह ड्राइवर दीपू के साथ बच्ची को स्कूल लेने गई थी। वहां से लौटने के बाद उन्हें ऑफिस के लिए निकलना था। ड्राइवर घर के बाहर ही इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसे पेशाब लगी तो वो पास में ही खाली प्लॉट के बाहर बनी नाली में पेशाब करने लगा। घटना का CCTV सामने आया है, 

जिसमें देखा जा सकता है कि पेशाब करते वक्त ही बीजेपी के पूर्व बीजेपी विधायक अविनाश त्रिवेदी का गनर वहां आ गया। उसके ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर नीतू सिंह भी बाहर आईं। उन्होंने देखा कि गनर उनके ड्राइवर को थप्पड़ मार रहा तो उन्होंने रोकने की कोशिश की। इसके बाद गनर और उग्र हो गया और गाली गलौज करते जबरन ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंच गया। वहां भी गनर ने ड्राइवर को धक्के दिए और धमकी दी।

पूर्व विधायक अविनाश त्रिवेदी। ड्राइवर माफी मांगता रहा लेकिन गनर नहीं माना दीपू ने बताया कि वो अपनी गलती के लिए लगातार माफी मांगता रहा लेकिन गनर उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। बस थप्पड़ पर थप्पड़ मारता जा रहा था। गनर ने उसे गेट के अंदर बंद कर दिया। तब उसने अगली बार ऐसी गलती न करने की बात कही लेकिन जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर थाने लेकर चला गया। 

गाड़ी में ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया। थाने में भी ले जाकर धक्का दिया और गालियां दी। थाने में भी दीपू ने माफी मांगी। इसके बाद मामला बढ़ता देख गनर ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर तीन महीने से उसके साथ गाली गलौज कर रहा है। जबकि दीपू तीन दिन पहले ही वहां नौकरी करने पहुंचा था। ड्राइवर ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसकी जांच की जा रही है।


Post Top Ad