नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के फाउंडर और डायरेक्टर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने एक मीडिया एजेंसी के साथ बातचीत में कई मुद्दों पर बात की। शिक्षा जगत के साथ-साथ जब उनसे राजनीतिक मुद्दों पर बात हुई तो उन्होंने राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, राहुल गांधी (54 साल) से अब मेरी उम्मीदें बहुत ठीक-ठाक हैं, अभी उनकी उम्र बहुत कम है, इतनी ही करीब योगी आदित्यनाथ (52) की है, आज से 10-15 साल में हम इन दोनों को प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।
डॉ दिव्यकीर्ति ने इस दौरान पेपर लीक के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि जो देश 97 करोड़ वोटर्स का चुनाव करा सकता है शांति से वो देश 23 लाख परीक्षार्थियों का एग्जान न करा सके ये माना नहीं जा सकता है। पूजा खेडक़र मामले पर दिव्यकीर्ति ने कहा कि पूरा मामला आरक्षित बनाम गैर आरक्षित का बना दिया गया है। यह बात सही है कि हमारे आरक्षण सिस्टम में कई सारी खामियां हैं। मैं उस पर सवाल नहीं उठा रहा हूं। जहां तक सरकार की नीयत का सवाल है तो मुझे नहीं पता कि ये लोग कैसे काम करते हैं। मैं हंसी-मजाक में बच्चों को समझाता हूं कि हमारी सरकार बहुत क्यूट है। सरकार इतनी क्यूट है कि लोग सरकारी नीतियों का मजाक बनाकर चल रहे हैं।