नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश को हिलाकर रख देने वाले निठारी हत्याकांड के खुलासे शुरू से ह्दयविदारक रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा नौकर सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने का परीक्षण करना है। सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को नोटिस जारी किया और पहले से लंबित मामले के साथ इसे भी जोड़ा है। रा’य/सीबीआई की ओर से एसजी तुषार मेहता ने कहा कि वह एक सीरियल किलर है। वकील तुषार मेहता ने कहा कि कोली छोटी लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाता था और फिर उनकी हत्या कर उनका मांस भी पकाता था। दरअसल ट्रायल कोर्ट ने दोषी मौत की सज़ा सुनाई थी, इसे पलट दिया गया है।
निठारी हत्याकांड का आरोपी सुरेंद्र कोली फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी हो गया है। वह उत्तराखंड का रहने वाला है। वह मोनिंदर सिंह पंढेर के घर पर काम करता था। 2004 में जब पंढेर का परिवार पंजाब चला गया था, तो पंढेर और कोली ही घर में रहते थे। फिर इसी बंगले में कांड को अंजाम दिया गया। की गई हत्याओं और दुष्कर्म के लिए फांसी की सजा सुनाई गई थी।