डोनाल्ड ट्रंप का जानलेवा हमले के बाद पहला रिएक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 14, 2024

डोनाल्ड ट्रंप का जानलेवा हमले के बाद पहला रिएक्शन


अमेरिका : (
मानवी मीडिया) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान पेनसिल्वेनिया में जानलेवा हमला हुआ. मंच पर जैसे ही उन्होंने अपनी स्पीच शुरू की तभी गोलियां चलने लगीं. ट्रंप के प्रचार अभियान दल के वरिष्ठ सलाहकारों के अनुसार उनकी हालत ठीक है. घटना पर डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया भी आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने गोलीबारी के बाद राष्ट्रीय एकजुटता की अपील करते हुए कहा, ‘यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एकजुट रहें.’ इस गोलीबारी में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है. वहीं, शूटर को सीक्रेट सर्विस के एक सदस्य ने गोली मारकर मार डाला. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘भगवान ही थे जिन्होंने अकल्पनीय घटना को घटित होने से रोका. भगवान ने उन्हें बचाया है.’ उन्होंने कहा, ‘इस समय, यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम एकजुट रहें और अमेरिकियों के रूप में अपना असली चरित्र दिखाएं, मजबूत और दृढ़ रहें, और बुराई को जीतने न दें.’ रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रम्प ने कहा, ‘हम डरेंगे नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा प्यार अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है.’ यs घटना मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन शुरू होने से दो दिन पहले हुई, जहां ट्रंप औपचारिक रूप से 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे. उम्मीद है कि वह अब भी सम्मेलन में भाग लेंगे.


Post Top Ad