लखनऊ (मानवी मीडिया)अखिलेश का आरोप,आयोग का जवाब ना देना संदेह पैदा करता है दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र ,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा अपने भाषण में EVM पर सवाल उठाया कि अगर हम 80 सीट लोकसभा की जीत जाते तो भी ईवीएम पर विश्वास नहीं है यह मुद्दा रहेगा,
2024 लोकसभा चुनाव चुनाव परिणाम जो आए क्या गलत है क्या सही ,लेकिन कुछ लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम दोपहर 2:00 बजे तक आ गए थे ,और कुछ रात के 12:00 बजे तक चुनाव परिणाम आए, कुछ लोकसभा में एक राउंड मतगणना में 25 मिनट लगे थे तो दूसरे लोकसभा में एक राउंड में 2 घंटा क्यों एक देश में तरह-तरह मतगणना के रुझान आ रहे थे ,हो सकता है कहीं ज्यादा वोट हो और कहीं कम हो , लेकिन समय में कोई अंतर नहीं आना चाहिए क्योंकि ईवीएम इंटरनेट से नहीं चलती है, की नेट धीमी गति से चल रहा है , चुनाव आयोग को आरोप पर स्पष्टीकरण आना चाहिए ,नहीं तो देश के नेता जनता को आपस में लड़ा लड़ा कर भिखारी बना देंगे ।