केन्द्रीय बजट सर्वाधिक सकारात्मक -- प्रो० मंजुला उपाध्याय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 27, 2024

केन्द्रीय बजट सर्वाधिक सकारात्मक -- प्रो० मंजुला उपाध्याय

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)नवयुग कन्या महाविद्यालय तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय के मार्ग निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मंजुला उपाध्याय ने की lविशेष अतिथि के रूप में क़े.के. वी.लखनऊ की  अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुंजन पांडे तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट आर. एल. बाजपेई उपस्थित रहे l वाणिज्य विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर प्रतिमा घोष के संयोजकत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।   प्रो. गुंजन पांडे विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, श्री बप्पा नारायण वोकेशनल पी.जी कॉलेज, और सी.ए श्री सी.आर .बाजपेयी, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. मंजुला उपाध्याय, डॉ. अनुरिमा बनर्जी विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, और अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद् से सुश्री मुस्कान  बजट पैनल में शामिल रहे।

 प्रो. गुंजन द्वारा रोजगार के लिए नई योजनाओं, आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी, घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा का समर्थन करने की योजनाएं, छात्रों के लिए ई वाउचर,नव युवकों के लिए नौकरी के अवसर और इंटर्नशिप प्रावधान, स्टार्टअप और स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गई।उन्होंने डिजिटल फसल सर्वेक्षण जैसी कृषि में नई योजना शुरू करने पर अपने विचार प्रस्तुत किया। आर. एल. बाजपाई  ने ओल्ड पेंशन रिजीम और नई पेंशन रिजीम के बारे में विस्तार से बताया  l  उन्होंने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स और शार्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में विभेद को भी समझाया  तथा इसके प्रभावों के बारे में जानकारी दी l

प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने प्राकृतिक खेती, पर्यटन विकास, गरीबों के लिए योजनाओं को जारी रखने, एंजल टैक्स के उन्मूलन के सकारात्मक प्रभावों तथा नवीकरणीय ऊर्जा और कई अन्य पहलुओं के संबंध में केंद्रीय बजट पर अपने विचार व्यक्त की। डॉ अनुरिमा बनर्जी ने बजट के व्यापक आर्थिक पहलुओं, आदिवासी प्रोत्साहन और ढांचागत विकास पर सभी का ध्यान केंद्रित किया। वाणिज्य विभाग की डॉ अरिमा पांडे ने केंद्रीय बजट में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पहलू साझा किए, वाणिज्य विभाग की डॉ सुखमणि गांधी ने रोजगार योजना और डॉ प्रतिभा चौहान ने केंद्रीय बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रावधानों पर चर्चा की। बजट चर्चा ने छात्राओं को , स्वास्थ्य, महिला भागीदारी, स्टार्टअप और कई अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से संबंधित योजनाओं पर बहुमूल्य जानकारी हासिल करने में मदद की। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, छात्राओं और ए.बीवीपी सदस्यों को केंद्रीय बजट 2024 की बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। ए .वी.बी.पी की सुश्री मुस्कान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस बजट चर्चा में महाविद्यालय की सभी सम्मानित शिक्षिकाएं उपस्थित  रही l  कार्यक्रम का संयोजन  डॉक्टर प्रतिमा घोष  ने किया। अखि ल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से  अनुराग मिश्रा  ने प्रतिभागिता किया।

Post Top Ad