वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा : कम बजट नहीं दिया गया किसी भी राज्य को - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 30, 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा : कम बजट नहीं दिया गया किसी भी राज्य को


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान लोकसभा में बजट पर अपना जवाब दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य को बजट में भेदभाव नहीं किया गया है। एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट में वृद्धि की गई है। बजट में सबका साथ-सबका विकास का कांसेप्ट है। इसका उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के लिए है। विकसित भारत सरकार का विजन है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का ये रोडमैप है। भौगोलिक आधार पर विकास के लिए बजट बना है। बजट स्थिरता के निर्माण के लिए है। समाज कल्याण के लिए भी पिछले साल के मुकाबले तीन लाख करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए हैं। किसी भी विभाग के बजट में कटौती नहीं की गई है।

Post Top Ad