उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 20, 2024

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं संपन्न


लखनऊ : (मानवी मीडियाउ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2024 की हाईस्कूल कम्पार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाएं शनिवार को प्रदेश में निर्धारित 93 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हुईं। इन परीक्षाओं का आयोजन वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल कम्पार्टमेंट/इम्प्रूवमेंट परीक्षा के लिए कुल 20,729 परीक्षार्थियों में से 1,851 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए 23,633 परीक्षार्थियों में से 1,350 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर, दोनों पालियों की परीक्षाओं में 3,201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कोई भी परीक्षार्थी पकड़ा नहीं गया। इसके अलावा, मंडलों और जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, परीक्षा के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। सभी परीक्षाएं निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुईं

Post Top Ad