लखनऊ (मानवी मीडिया)यूपी विधानसभा के आगामी 29 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे मानसून सत्र से पहले इसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज एक आलाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सत्र के दौरान वाहनों की जांच, आपातकाल स्थिति में विधानभवन परिरसर से सदस्यों अधिकारियों एवं नागरिकों को सुरक्षित निकालने तथा विधानभवन के निर्धारित स्थानों पर क्यू आरटी टीम आदि की भी चुस्त व्यवस्था होनी चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानभवन आने वाले विधायकों के गनर और सुरक्षा कर्मियों के बैठने तथा जलपान लंच आदि की उचित व्यवस्था करने के साथ ही भविष्य में उनके बैठने की स्थाई व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान अग्निशमन उपकरणों एवं दमकल वाहनों की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही बैठक में विधानसभा भवन की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन करने, उसको सुदृढ़ करने, विधान सभा में दर्शकों एवं अन्य महानुभावों की प्रवेश प्रक्रिया तथा सुरक्षा आदि संबंधी अन्य बिंदुओं के विषय में विशिष्ट व्यवस्था करने पर विचार किया गया।
बैठक में प्रमुख सचिव, विधान सभा, प्रदीप दुबे, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, के. रविन्द्र नायक, ए० डी० जी० (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश, ए० डी० जी० (सुरक्षा), रघुवीर लाल, पुलिस कमिश्नर, लखनऊ अमरेन्द्र सेंगर, जिलाधिकारी, तथा सूर्यपाल गंगवार समेत अन्य आलाधिकारीगण उपस्थिति थें।