किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा चालान हुआ , तो पंजीकरण होगा निरस्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 14, 2024

किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा चालान हुआ , तो पंजीकरण होगा निरस्त


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि दूसरे राज्यों में जाकर यहां की गाड़ियों का पंजीकरण हो रहा है। दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारे यहां नियम है कि 55 टन की गाड़ियों का हम पंजीकरण नहीं करते हैं, लेकिन कई लोग दूसरे राज्यों से गाड़ी का पंजीकरण कराकर यहां चले आते हैं। कोई नागालैंड, कोई अरुणाचल, कोई बिहार और कोई मध्य प्रदेश से पंजीकरण कराता है और फिर गाड़ी हमारे राज्य में चलाते हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में हम उन गाड़ियों की फिटनेस जांच नहीं कर पाते हैं। उनके फिटनेस की जानकारी हमें नहीं हो पाती। ऐसी गाड़ियों की चेकिंग कराकर उन्हें जब्त किया जा रहा है। इसके अलावा अगर किसी गाड़ी का तीन बार से ज्यादा चालान रहेगा, तो उसका पंजीकरण निरस्त होगा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की गाड़ियों के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार वहां के शासन को चिट्ठी लिखेगी कि ऐसे वाहनों का पंजीकरण वे निरस्त करें। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। बता दें कि उन्नाव हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी। 

बस बिहार राज्य से दिल्ली जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ था। इसके बाद से परिवहन मंत्री दया शंकर ने आजमगढ़ में अचानक निरीक्षण किया था, जिसमें दूसरे राज्यों के वाहन मिले थे। मंत्री के निर्देश पर वाहनों को सीज कर दिया गया था। उन्नाव हादसे के बाद योगी सरकार लगातार डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई कर रही है।

Post Top Ad