उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) देवरिया में एक शादी में मेन्यू में मछली न होने को लेकर झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम 6 लोग घायल हो गए. गुरुवार यानी 11 जुलाई को अभिषेक शर्मा नाम का दूल्हा सुषमा से शादी करने के लिए बारात लेकर देवरिया के आनंद नगर गांव आया. बारात में खाने को लेकर हुई झड़प में दूल्हे और रिश्तेदारों ने दुल्हन के परिवार को पीट दिया.
इस झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, वरमाला के बाद जब दुल्हे की तरफ वाले खाना खाने गए तो उन्हें शाकाहारी खाना देखकर गुस्सा आ गया और उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद दूल्हे अभिषेक शर्म और उसके रिश्तेदारों ने दुल्हन पक्ष की पिटाई कर दी, जिससे 6 लोग घायल हो गए.
लात-घूसें मारते दिखे लोग
घटना के एक वीडियो में शादी में आए मेहमानों को दोनों परिवारों के बीच बहस के दौरान एक-दूसरे पर अंधाधुंध घूंसे, लातें मारते और मारते हुए दिखाया गया है. दूल्हे ने कहा ‘मछली क्यों नहीं है’? और लड़की को थप्पड़ मार दिया. दुल्हन की मां मीरा शर्मा ने कहा ‘उन्होंने (दूल्हे पक्ष ने) मुझे और मेरे पति को भी थप्पड़ मारा. दूल्हे पक्ष के 10 लोगों ने हमें पीटा और हमारे परिवार के सदस्यों को घायल कर दिया.’