(मानवी मीडिया) : बॉलीवुड में अपनी आवाज से अलग पहचान रखने वाले दिग्गज सुपरस्टार राज कुमार हिंदी सिनेमा का वो नायाब हीरा थे, जिसकी चमक उसके चले जाने के बाद भी दिखाई देती है. जब भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की बात होगी तो उनमें राज कुमार का नाम जरूर शामिल होता है. आज यानि की 3 जून को वो दुनिया को अलविदा कह गए, ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ खास किस्सों के बारे में जो लोगों के जेहन में हमेशा के लिए बस गए. राज कुमार फिल्मों में आने से पहले मुंबई के माहिम थाने में सब इंस्पेक्टर थे, एक दिन रात में गश्त के दौरान एक सिपाही ने राज कुमार से कहा कि हजूर आप रंग-ढंग और कद-काठी में किसी हीरो से कम नहीं है. फिल्मों में यदि आप हीरो बन जाएं तो लाखों दिलों पर राज कर सकते हैं. कुछ समय बाद निर्माता बलदेव दुबे थाने में पहुंचे और राज कुमार के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए, वो उस वक्त अपनी फिल्म ‘शाही बाजार’ पर काम कर रहे थे
उन्होंने राज कुमार को काम देने की पेशकश कर दी. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अभिनेता को नाम और शोहरत मिली और वह रातोंरात स्टार बन गए. फिल्म के सुपरहिट होने पर सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सूरज बड़जात्या के परिवार के साथ-साथ अभिनेता राजकुमार भी अमत्रिंत थे. पहली फिल्म सुपरहिट होने पर सलमान खान का एटीट्यूड सातवें आसमान पर था. वहीं इस दौरान उन्हें नशे की बुरी लत भी लग चुकी थी, उनकी फिल्म के लिए रखी गई सक्सेस पार्टी में वह पीकर पहुंचे. नशे में चूर सलमान खान को सूरत बड़जात्या पार्टी में सबको मिलवा रहे थे, इसके बाद सूरज सलमान को राजकुमार से मिलाने ले गए.ऐसे में जब सलमान राजकुमार से मिले तब उन्हें जानते हुए भी उन्होंने इग्नोर किया और पूछा कि आप कौन? यह सुनते ही राजकुमार भड़क गए और उन्होंने खड़े-खड़े ही सलमान की सारी हेकड़ी निकाल दी.
राजकुमार ने सलमान को झाड़ लगाते हुए कहा कि “बरखुरदार! यह बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?” यह सुनते ही सलमान का नशा चुटकियों में उतर गया. जिसके बाद से सलमान को अपनी गलती का अहसास हुआ और जब भी वह कहीं जाते वह बड़े ही अदब से राजकुमार से मिलते थे. वहीं 3 जुलाई 1996 में राजकुमार का निधन हो गया था.