देश की जनता ने कामकाज को प्राथमिकता दी है : पीएम मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2024

देश की जनता ने कामकाज को प्राथमिकता दी है : पीएम मोदी


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि देश की जनता ने कामकाज को प्राथमिकता दी है और जनता ने दस वर्षों की सिद्धियों पर मुहर लगाई तथा भविष्य के संकल्पों पर भरोसा जताया है। मोदी ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लगभग 20 घंटे तक चली चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि संविधान केवल शब्दों और वाक्यों का संयोजन ही नहीं है बल्कि किसी भी सरकार के लिए दिशा निर्देशक भी है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में सरकार ने संविधान के अनुरुप काम किया है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रति लेकर इधर उधर घूमने वाले लोगों ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। 

उन्हाेंने कहा “ मेरे जैसे अनेक लोगों को बाबा साहेब के संविधान ने ही उच्च पदों पर बैठने का मौका और सेवा का मौका दिया है। जनता ने तीसरी बार सेवा करने पर मुहर लगायी। संविधान हमारे लिए अनुच्छेद का संग्रह नहीं है। उसका अनुच्छेद बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी सरकार की कार्यप्रणाली के लिए ‘लाइट हाउस’ का काम करता है। मार्गदर्शन करता है। हमारी सरकार द्वारा जब कहा गया है कि 26 नवंबर को हम संविधान दिवस मनायेगें तो आज संविधान की कॉपी लेकर घूमने वालों ने विरोध किया था और कहा था कि 26 जनवरी इसके लिए है। एक एक महापुरूषों ने संविधान के निर्माण में येागदान दिया।”

Post Top Ad