नक्सलवाद खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में बढे़गा टूरिज्म - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

नक्सलवाद खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में बढे़गा टूरिज्म


छत्तीसगढ़ : (मानवी मीडिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि कांग्रेस का खटाखट राग दिखाया और झूठ की कोरी कहानी है. उन्होंने पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार, लूट और डकैती की भरमार थी. हमारी नीति और नियति बिल्कुल ठीक है और हम प्रदेश को आगे ले जाने में सफल होंगे. हम नक्सलवाद की समस्या को खत्म करके दिखाएंगे. इसके खत्म होने के बाद प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. 

पिछली सरकार में कोयला और रेत भ्रष्टाचार हुआ. हम करप्शन को जड़ से मिटाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम महादेव एप में चल रहा है. कई घोटालों में उनका नाम है. हम अच्छा काम कर रहे हैं, तो उन्हें बुरा लग रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि नक्सलवाद खत्म होते ही बस्तर स्वर्ग सा नजर आएगा. यहां टूरिज्म की बहुत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प पूरा होगा 

हम तीन साल में नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य साधेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सूबे में 33 सुरक्षा कैंप खोले जा चुके हैं. हर कैंप की 5 किमी परिधि में आने वाले गांवों में सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. नक्सलवाद का प्रभाव अब सिर्फ पांच जिलों में बाकी है. सूबे में 29 अन्य सुरक्षा कैंप खुलने जा रहे हैं. विष्णु देव साय ने ये बातें दिल्ली में हुए पाञ्चजन्य सुशासन संवाद में कही.

Post Top Ad