कर्नाटक : (मानवी मीडिया) बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग किसान को मॉल में इस वजह से इंट्री नहीं मिली, क्योंकि उसने परंपरागत भारतीय लिबास धोती पहना था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जीटी मॉल का है. वायरल हो रहे वीडियो में पारंपरिक भारतीय परिधान में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे के साथ मॉल के बाहर दिखाई दे रहा है. बेटे ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. उन्होंने इसका वीडियो भी दिखाया.
पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करवाए थे, लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति के पहनावे के कारण उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग व्यक्ति को पैंट पहनकर अंदर जाने को कहा. बुजुर्ग व्यक्ति ने यह समझाने की कोशिश की कि वे लंबी यात्रा करके यहां पहुंचे हैं इसलिए वापस जाकर कपड़े नहीं बदल सकते, लेकिन मॉल के सुरक्षाकर्मी ने कहा कि यहां का नियम यही है. बार-बार विनती के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं माना और वो एक ही बात दोहरता रहा कि मॉल मैनेजमेंट का आदेश है कि ऐसे ड्रेस में मॉल के अंदर कोई नहीं जा सकता है. इस वजह से मैं एंट्री नहीं दे सकता.