लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️अयोध्या-संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत, हनुमानगढ़ी में बंद कमरे में मिला शव, मौके पर पुलिस मौजूद,जुटी जांच में,फॉरेंसिक टीम भी मौके पर कर रही है जांच, गोरखपुर निवासी अरुण श्रीवास्तव के रूप में हुई पहचान,हनुमानगढ़ी पर भिक्षाटन करता था अरुण श्रीवास्तव,पुलिस ने परिजनों को दी सूचना,गोरखपुर नगर कोतवाली का रहने वाला था मृतक अरुण श्रीवास्तव, थाना रामजन्मभूमि के हनुमानगढ़ी का मामला।
➡️अयोध्या-यातायात के नियमों का पालन न करने पर चौराहों पर शुरू हुआ ऑनलाइन चालान, शहर के तीन चौराहे रिकाबगंज, पुष्पराज व गुदरी बाजार चौराहे पर शुरू हुआ ऑनलाइन चालान,अब तक 157 हुए ऑनलाइन चालान, रेड लाइट पार करने पर, रॉन्ग साइड जाने पर, ट्रिपल सवारी करने पर व हेलमेट न लगाने पर हो रहा ऑनलाइन चालान, ई रिक्शा की भी हो रही कोडिंग, ई रिक्शा की भीड़ को देखते हुए यूपी 42 रजिस्टर्ड ही अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट में चल सकेंगे ई रिक्शा, यूपी 42 के अतिरिक्त रजिस्टर्ड ई रिक्शा जनपद से किए जाएंगे बाहर, जहां रजिस्टर्ड हैं वही चलाएं ई रिक्शा।
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी से मिले विधायक राजेश्वर सिंह, विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी, सीएम योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार मुलाकात, कृषि संकाय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया, ग्राम पंचायत पिपरसंड में निशुल्क भूमि का आग्रह किया.
➡️लखनऊ - बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पहुंचे संविदा कर्मी, 12 माह से वेतन न मिलने और नियमितीकरण की मांग, सेवा विस्तार की मांग को लेकर परिवर्तन चौक पर धरना, सैकड़ों संविदा कर्मी कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, अलग-अलग जिलों से आए हैं सैकड़ों संविदा कर्मचारी.
➡️लखनऊ- गोसाईगंज कस्बे में 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण, मां ने पति उसके दोस्तों पर लगाया अपहरण का आरोप, पत्नी का आरोप, पति से हो चुका है तलाक, बेटे की कस्टडी कोर्ट से न मिलने से पति था नाराज, कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, मासूम चिल्लाता रहा, स्कूल प्रशासन बना रहा लापरवाह.
➡️लखनऊ - नगर निगम मुख्यालय के नए भवन का भूमि पूजन, नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया भूमि पूजन, मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे मौजूद, बड़ी संख्या में तमाम अधिकारी और पार्षद रहे मौजूद, गोमती नगर RR विभाग में बनेगा नगर निगम मुख्यालय, 200 करोड़ की लागत से 2 लाख स्क्वायर फीट में निर्माण, 6 फ्लोर का होगा लखनऊ नगर निगम का हेडक्वाटर, 400 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था मुख्यालय में रहेगी.
➡️लखनऊ - शिक्षकों से डिजिटल अटेंडेंस को किया गया स्थगित - सूत्र, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिला शिक्षक संघ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दिए आदेश, डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के आदेश, कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.
➡️लखनऊ - पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर के लोगों ने CM से मुलाकात की, बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी ने रोक लगाई, हर निवासी की सुरक्षा, संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी- सीएम, प्रभावितों से बोले CM, निश्चिंत रहें, खुश होकर घर जाएं, मकानों पर लाल निशान लगाने का कोई औचित्य नहीं- CM, ऐसा करने वालों की जवाबदेही तय की जाए- सीएम योगी, सीएम योगी ने वरिष्ठ अफसरों को बैठक में दिया निर्देश, क्षेत्र में जाएं, लोगों से मिलकर उनका भय, भ्रम दूर करें- मुख्यमंत्री
➡️लखनऊ - प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा का पोस्ट, डिजिटल अटेंडेंस के फैसले पर रोक से जताई खुशी, मुख्य सचिव ने शिक्षकों का पक्ष सुना - दिनेश चंद्र शर्मा, डिजिटल उपस्थिति को स्थगित किया - दिनेश चंद्र शर्मा, समस्याओं के निस्तारण के लिए समिति का गठन- शर्मा.
➡️लखनऊ-पंतनगर,रहीमनगर,इंद्रप्रस्थनगर के लोगों में खुशी, महिलाएं डांस कर एक दूसरे को मिठाई खिला रहीं, सीएम के आदेश के बाद महिलाएं करेंगी सुंदर पाठ, मुख्यमंत्री योगी के फैसले के बाद लोगों में खुशी, लोगों ने ढोल बजाकर CM योगी का धन्यवाद किया, अबरार नगर निवासी सड़क पर निकल मना रहे जश्न.
➡️प्रतापगढ़- महिला की गला काटकर हत्या का मामला, एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में खुलासा, ससुर से बात करने और खाना देने पर पत्नी की हत्या की, रिटायर होने के बाद पिता ने आरोपी को पैसा नहीं दिया, बाप बेटे में नहीं थी बातचीत, पत्नी ससुर के लेती थी हालचाल, पत्नी की हत्या के लिए पहले धारदार बांका घर में छुपाया, सोते समय पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी, पुलिस ने बांका, कपड़े व प्लास्टिक के बोरे किया बरामद, बाघराय थाना के हरिहरपुर में ललिता देवी की हुई थी हत्या.
➡️अलीगढ़- कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला से गैंगरेप, नशीला पदार्थ पिलाकर दिल्ली के होटल में किया गैंगरेप, आरोपियों ने पूर्व में नहाते समय बनाई थी वीडियो-महिला, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 बार वसूले रुपए, चंडौस क्षेत्र के गांव की रहने वाली है पीड़ित महिला, शिकायत के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, SSP से पीड़िता शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएगी.
➡️मुरादाबाद - नगर निगम प्रशासन का तुगलकी फरमान, 150 साल पुराने टाइट्स स्कूल पर लगी प्रशासन की सील, स्कूल, स्थानीय लोगों को दो माह में जगह खाली करने का आदेश, सैकडों की संख्या में लोग जता रहे कार्रवाई का विरोध, बड़े भूमाफियाओं के इशारे पर खाली कराई जा रही जगह, सैकडों करोड़ रुपए की है टाइट्स कैंपस की ज़मीन, भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, सांसद रूचिवीरा भी मौजूद, सिविल लाइंस स्थित टाइटस स्कूल कैंपस का मामला.
➡️उन्नाव-बिना NOC संचालित होटल,गेस्ट हाउस पर कार्रवाईफायर,तहसील और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई, हाई राइस बिल्डिंग में संचालित पी3 हॉस्पिटल सील, हवेली रेस्टोरेंट बिना एनओसी संचालित पाया गया, नावेल्टी गेस्ट हाउस बिना रजिस्ट्रेशन संचालित मिला, दोनों को 3 घंटे का कागज दिखाने का मिला समय, फायर और सेफ्टी नॉर्म न पूरे करने पर बड़ी कार्रवाई, SDM, CFO, तहसीलदार ने नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई.
➡️मैनपुरी- , अवैध कॉलोनी काटने के मामले में प्रशासन गंभीर , प्रॉपर्टी डीलरो के साथ बैनामा रजिस्ट्री की भी होगी जांच , शहर के महमूद नगर में हुई थी अवैध प्लाटिंग, उपजिलाधिकारी मैनपुरी के निर्देशन में कार्रवाई, राजस्व टीम ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोज़र , दबंग प्रॉपर्टी डीलरों ने काटी थी अवैध कॉलोनियां , आबादी की ज़मीन का खेत बताकर करायी थी रजिस्ट्री.
➡️गोंडा - इटियाथोक के तकिया में भीषण खूनी संघर्ष, एक युवक को मारने दर्जन पर लोग कूदे, 3 मंजिल से उतार कर युवक को तालाब में लाये, लाठी डंडे फरसे से किया युवक पर कई वार, जान बचाने को युवक ने किया आधे घंटे संघर्ष, संघर्ष में युवक को कई जगह लगे फरसे, तकिया गांव से सामने आया संघर्ष का वीडियो, गांव की एक पंचायत में गया था युवक, पंचायत से लौटते लोगों ने बोला युवक पर हमला, इटिया थोक के तकिया गांव का मामला.
➡️अलीगढ़- अलीगढ़ जिला जेल में बंदी की उपचार के दौरान मौत, बंदी की तबीयत खराब होने पर कराया गया था भर्ती, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती, सासनी गेट क्षेत्र से 307 के मामले में बंद था बंदी, काफी दिनों से बंदी की तबीयत चल रही थी खराब, सिविल लाइन के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मौत.
➡️अलीगढ़ - खैर थाने में महिला ने खुद को लगाई आग, फरियाद लेकर खैर थाने पहुंची थी महिला, खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, सुनवाई न होने पर महिला ने उठाया आत्मघाती कदम, पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का किया प्रयास, महिला के आग लगने का लाइव वीडियो आया सामने, गंभीर हालत में महिला को हायर सेंटर किया रेफर, पुलिस ने महिला के बेटे को मौके से हिरासत में लिया, अलीगढ़ के थाना खैर परिसर की घटना
➡️बदायूं - हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में रोष, पीड़ित परिवार डीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठा, बीते दिनों पीट पीटकर हुई थी किसान की हत्या, ग्राम प्रधान व उसके परिजनों पर हत्या का आरोप, पीड़ित परिवार न्याय न मिलने पर हड़ताल पर बैठा, दातागंज थाना क्षेत्र के दियोरी गांव का मामला.
➡️मेरठ- SDM संजय कुमार सक्सेना पर यौन शोषण का मामला, SSP ऑफिस पर फरियाद लेकर पहुंची पीड़िता, SSP ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को कहा, CO शुचिता सिंह ने दाखिल की मामले की जांच रिपोर्ट, एसडीएम संजय कुमार पुलिस जांच में दोषी -सूत्र, शासन की संस्तुति आते ही दर्ज होगा मुकदमा.
➡️वाराणसी- केदारनाथ से सोना गायब होने के आरोप पर विवाद, अविमुक्तेश्वरानंद से अखिल भारतीय संत समिति के सवाल, रामालय ट्रस्ट के नाम पर इकट्ठा किया सोना, श्री राम के नाम पर इकट्ठा किया गया सोना, देश को सोने का हिसाब दें स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, उद्धव ठाकरे के घर जाकर बयान देने से संत समिति नाराज, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को बताया प्रचार -प्रसार का भूखा.
➡️प्रयागराज- RO, ARO का पेपर लीक मामले से जुड़ी खबर, 16 आरोपियों के मोबाइल,लैपटाप की होगी जांच, वैज्ञानिक साक्ष्य के लिए FSL भेजने की तैयारी, सुभाष के मोबाइल में था RO, ARO था पेपर, राजीव नयन समेत 16 आरोपी जेल भेजे गए, सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, STF मामले में चार्जशीट दाखिल करने में जुटी.
➡️सहारनपुर - वन विभाग के कर्मचारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, नकुड क्षेत्र के अधिकारी के ऊपर ठेकेदार ने लगाए आरोप , ठेकेदार से प्रतिबंधित पेड़ कटवाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप, अधिकारी ने पैसे लेकर बिना परमिशन के ही पेड़ कटवा दिए, खबर चलने के बाद जागे अधिकारी, गाड़ियों को सीज किया , ठेकेदार से पैसे ले लिए और अब और पैसों की मांग की जा रही..
➡️अयोध्या- संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत, हनुमानगढ़ी में बंद कमरे में मिला शव, पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर कर रही जांच, गोरखपुर निवासी अरुण श्रीवास्तव के रूप में पहचान, गोरखपुर नगर कोतवाली का रहने वाला था मृतक, थाना रामजन्मभूमि के हनुमानगढ़ी का मामला.
दिल्ली - बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला का बयान, तौकीर राजा ने सामूहिक लव जिहाद का ऐलान किया- प्रेम, नफरती तौकीर के बयान पर प्रियंका खामोश हैं - प्रेम, तौकीर के बयान प haiर इंडिया गठबंधन खामोश है- प्रेम शुक्ला, सरकार ऐसे नफरती मौलानाओं पर कार्रवाई करेगी- प्रेम शुक्ला.